Type Here to Get Search Results !

चार वर्षीय मासूम बच्ची का शव अरहर खेत में फेंका हुआ मिला, आक्रोशित ग्रामीणों ने 48 घंटे के अन्दर उद्भेदन करने की मांग कि।

गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।

गावां थाना इलाके के पिहरा पंचायत स्थित घाघरा में गुरुवार की सुबह एक मासूम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजे से घाघरा निवासी मो. साजिद की 4 वर्षीय पुत्री सायरा गायब थी। परिजन और गांव वाले लगातार उसके खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी बीच गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे घर से महज 100 मीटर की दूरी पर राहड़ के खेत में उसका शव पड़ा मिला। मासूम के शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शव संदेहास्पद स्थिति में पड़ा मिला है। मृतक के पहने जैकेट से ही उसका गर्दन में बंधा हुआ मिला है। जिसके आशंका जताई जा रही है कि मासूम की गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।बताया गया कि बच्ची की चाची चार साल पूर्व कागजी प्रक्रिया के बाद बच्ची को गोद ली थी। बच्ची की सगी मां आसमा ने रोते हुए बताई कि बच्ची  घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान अचानक वह गायब हो गई। काफी खोज बिन सभी लोग किए रात ग्यारह बजे तक। बुधवार की सुबह घर से सौ मीटर की दूरी पर राहड खेत के पास बच्ची का चप्पल मिला। जिसके बाद खेत के अंदर जाने पर बच्ची का शव मिला। बताया कि बच्ची का जैकेट से उसका गला कसा हुआ है और बच्ची जीभ निकाले हुए थी। बच्ची के पेट में भी चोट के निशान मौजूद थे। वहीं गोद ली हुई मां सायरा प्रवीण ने बताया कि मेरी बच्ची खाना खा कर घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान वह गायब हो गई। आज उसकी शव मिला है।
बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कौन मेरी बच्ची को मारी है मुझे कोई पता नहीं है। मामले को ले मोहल्ले के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। पुलिस को चार घंटे तक शव उठाने नहीं दिया गया। काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शान्त हुए तब जा कर पुलिस शव को उठा सकी। झामुमो नेता इमरान अंसारी ने। बताया कि 48 घंटे के अंदर पुलिस मामले की खुलासा कर दोषी को गिरफ्तार करे। यदि 48 घंटे के अंदर मामले की खुलासा नहीं होता है तो सड़क जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा।इधर घटना की जानकारी मिलते ही गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह सदलबल के साथ मौके पर पहुंचें और घटना की जानकारी ली। सूचना पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचें और जांच पड़ताल किया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया गया है। गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले को ले प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। फिलहाल मामले को ले कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।वहीं खोरी महुआ डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि चार मासूम बच्ची का शव मिला है। देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि बच्ची की हत्या कर फेंका गया है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल किया जा रहा है जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.