सूचना देने के बावजूद,सिटी मैनेजर ने नहीं लिया गया संज्ञान है - विशाल गंभीर।
SHIKHAR DARPANMonday, November 04, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले का बड़की सरिया नगर पंचायत इन दिनों साफ सफाई के मामले में नदारद नजर आ रहा है । वही एक तरफ त्योहारों का आना जाना लगा है। बाजार में चक्का चौंध से रौनक का माहौल है । वही नगर पंचायत सरिया बाजार का हाल बेहाल है । साफ सफाई के नाम पर लीपा पोती की जा रही है । वही इस बाबत सोशल एक्टिविस्ट विशाल गंभीर ने बताया की नगर पंचायत के काला रोड व काली मंडा रोड में नाली का पानी जमा है । हाल ही में बनी पेवर ब्लॉक की नई सड़के खराब हो रही है परंतु विभाग के पास बहाने की कई लाइने है ।
इस बाबत नगर पंचायत के सिटी मैनेजर शशि कुमार को भी जानकारी दी गई थी परंतु काली मंडा रोड में नाली जाम होने के कारण पानी कॉलोनी में घुश रहा है ,वही इसकी दुर्गंध से लोगो को रहना दुश्वार है । लोगो को आने जाने में असुविधा हो रही है,गली में अस्पताल होने के वजह से मरीजों को अवागमन में परेशानी हो रही है ,वही फोगिंग के नाम पर भी लॉलीपॉप दिया जा रहा है। इस लापरवाही पर तत्काल आला अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है क्योंकि आने वाला छठ पर्व बड़ा ही पावन पर्व है ऐसे में शहर में गंदगी ,सड़कों पर नाली का पानी, छठ घाट की सफाई नगर पंचायत के पहली प्राथमिकता होनी चाहिए थी ।