इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन किया।
SHIKHAR DARPANWednesday, November 06, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर आज 30 जमुआ विधानसभा क्षेत्र के समान्य प्रेक्षक भावेश मिश्रा ने आज उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल/प्रभारी/सहयोगी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले कर्मियों की संख्या की जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर लें और कमियों को तत्काल दूर करते हुए अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पक्षपात रहित मतदान आवश्यक है। चुनाव आयोग के निदेशों का पालन करते सभी बिंदुओं पर बारीकी से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दें। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक भावेश मिश्रा के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन किया और मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या, सुविधा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 30 जमुआ, नोडल/प्रभारी/सहयोगी पदाधिकारी, पोस्टल बैलेट कोषांग, सहयोगी पदाधिकारी समेत संबंधित कोषांग के अधिकारी उपस्थित थे।