धनवार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप राजनीतिक दंगल में ताल ठोक रहे निरंजन राय के समर्थकों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।वे क्षेत्र में लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं।उनके सिपहसालार भी कम नहीं है।इस बाबत निरंजन राय ने कहा कि वे हमेशा गरीब गुरबों की सेवा करते आए है।पहली बार राजनीति में सक्रिय हुए तो जनता जनार्दन का स्नेह और प्यार भी बेशुमार मिल रहा है। कहा कि हर वर्ग हर जाति का समर्थन मिल रहा है।उन्होंने हमेशा जमात की बात की है मानवता की सेवा की है। कहा इस बार जनता का आशीर्वाद मिला तो धनवार विधानसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाकर मॉडल के रूप में प्रस्तुत करूंगा।उनके साथ सुशील राय,अरुण सिंह,पंकज रायj,जयदेव राय,मनोज राय,संतोष रवानी,रामानुज दास,रामाशंकर रवानी,अजय राय,मंसूर सहित कई लोग थे।वे धनवार विधानसभा के दर्जनाधिक गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान में शामिल थे।