डुमरी गिरिडीह पथ में बुधवार को एनडीए का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल भाजपा नेता प्रदीप साहू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस दौरान एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि इसबार डुमरी की जनता बदलाव का मन बना लिया है।जिसका परिणाम है कि विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए को जनसमर्थन मिल रहा है।वहीं भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल ने कहा कि डुमरी विधानसभा के मतदाता इसबार जाति धर्म पंथ सम्प्रदाय से ऊपर उठकर विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी जबकि भाजपा नेता प्रदीप साहू ने कहा कि 20 नवंबर को विधानसभा के मतदाता अपना आशीर्वाद एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को केला छाप पर वोट करके देगी। वहीं एनडीए नेताओं ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में अपना मतदान करने की अपील की।इस दौरान भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार,कृष्णकांत शर्मा,हराधन पंडित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।