गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर बीस कमरशाली इलाके में मजबूरी में नाले के पानी में छठ करते है 80 घर के,इसका संज्ञान कमरशाली के दर्जनों युवा ने भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा राजेश सिन्हा को दी गई,राजेश सिन्हा और माले के शहर के लोकल और स्थानीय नेता नौशाद आलम ने दर्जनों युवा के साथ स्थान को देखने पहुंचे,देखा कि एक पतली धारा बह रही है,लोगो ने कहा कि इसी में हमलोग छठ करते है,इसकी सफाई और चौड़ीकरण हो जाने से लगभग 80 घर छठ कर पाते,स्थिति बहुत ही खराब है,नगरनिगम ने अपना फॉर्मेलिटी कर के चल गया था जबकि मुहल्ले वाले असंतुष्ट नजर आए,सिन्हा ने सीसीएल जीएम बासब चौधरी से बात की उन्होंने सकारात्मक बात कही और आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर जेसीबी से बेहतर करवाता हूं।
माले नेता ने कहा कि उसरी नदी के अलावा लाखो लोग गिरिडीह के विभिन्न तालाबों,जलस्रोतों में छठ करते है किंतु छठ के आठ दस दिन पहले जिला प्रशासन या जनप्रतिनिधि जागते है लेकिन हो नहीं पाता है बहुत कुछ,शहर से सटे हुए भाग या ग्रामीण इलाकों में अपनी प्रयास से ग्रामीण साफ सफाई करवाते है,सिन्हा ने बताया इस इलाको में जब जल स्रोत है तो प्रशासन या प्रतिनिधि को चाहिए कि जगह चिन्हित कर एक छोटा या बड़ा तलाब को बनाकर उसको ग्रामीण को सुपुर्द कर दें,सिन्हा ने कहा कि चुनाव नजदीक है अभी बोलना अच्छा नहीं रहेगा किंतु प्रशासन चाहती तो 24 घंटे में सब कुछ कर सकती है किंतु प्रशासन भी अभी चुनाव में बहुत बिजी है,इसलिए नगरनिगम,निष्क्रिय जिला परिषद आदि पर दबाव बनाने की जरूरत है।मुख्य रूप से रामदेव शर्मा,अजय शर्मा,भीम शर्मा,आदर्श शर्मा, जीतू शर्मा,पवन राय, करण राय,धर्मेंद्र राणा,सिकंदर राणा,अशोक शर्मा अयूब अंसारी आदि ने कहा कि नाली और रोड की भी हालात पिछले कई दशक से खराब है,जल्द ठीक करवाने के लिए दर दर भटकना पड़ता है।