आजसू ने विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी की, डुमरी विधानसभा सीट से यशोदा देवी को मिला टिकट।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 26, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
आजसू पार्टी ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में 1 उम्मीदवार का नाम है। लिस्ट के अनुसार डुमरी विधानसभा सीट से यशोदा देवी को टिकट दिया गया है। बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट में झामुमो के बेबी देवी और झारखंड क्रांतिकारी मोर्चा से जयराम महतो एवं आजसू से बेबी देवी मैदान में है। बेबी देवी के आजसू पार्टी से आ जाने से डुमरी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।