गिरिडीह के नेताजी चौक में सड़क हादसे में कुरैशी मुहल्ले के युवक की हुई मौत, लोगो ने किया सड़क जाम।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 29, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शहर में गिरिडीह पचंबा रोड स्थित नेता जी चौक में मंगलवार को बुलेट सवार अफरीदी कुरैशी की मौत हो गई। मृतक शहर के कुरेशी मुहल्ले का रहने वाला था। लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नेताजी चौक जाम कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलने के गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी पुलिस जवानों के घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए। और स्थानीय लोगों से बातचीत कर रोड जाम हटाने का प्रयास किया। इस दौरान सड़क जाम से ही पुलिस विभाग के पर्यवेक्षक को निकलाने का प्रयास हुआ। जिसका स्थानीय लोगो ने जमकर विरोध किया। घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब मृतक अफरीदी अपने बुलेट गाड़ी से शहर से भंडारीडीह की और जा रहा था। इसी दौरान चौक से गुजर रहे एक ट्रक उसे कुचल कर फरार हो गया। लेकिन घटना के बाद लोगो ने सड़क जाम कर दिया।