Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र के 6 गैरजमानतीय अभियोक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के कुल 06 गैरजमानतीय अभियोक्तो को गिरफ्तार किया गया।जिसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी गई।जिसमें बताया गया कि गिरिडीह न्यायालय का GR No 107/23, TR No- 1822/23 के गैरजमानतीय वारंटी अभियुक्त अनवर अंसारी पिता स्व० मुस्तकीम मियां एवं शरफू उर्फ सरफुद्दीन अंसारी पिता बुधन मियां दोनों ग्राम केंदुआ थाना जमुआ को विधिवत गिरफ्तार किया गया।इसके अलावे जिला न्यायालय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह का कार्यालय पत्रांक 4892/24, दिनांक-28.09.24 का कम्पलेन्ट केस नं0 1509/2002 के अजमानतीय वारंटी जगदीश साव पिता बुधन साव गाँव सिकरुडीह थाना देवरी को भी गिरफ्तार किया गया।

साथ ही गैरजमानतीय वारंटी लटन मियां पिता स्व० अब्दुल जलील मियां गाँव कोदबाडीह थाना निमियांघाट एवं बिनोद महतो उर्फ टेकलाल महतो पिता स्व० रूपलाल महतो गाँव बड़काबांध (असुरबांध) थाना निमियांघाट दोनो को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जबकि मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 62/16 दिनांक 17.02.2016 धारा 368/366ए/354ए/354 बी/34 भा०द०वि० एवं 8/12 पोक्सो एक्ट के अजमानतीय वारंटी भागिरथ दास उर्फ पुडकी पिता घनश्याम दास  बक्सीडीह थाना नगर जिला गिरिडीह। को दिनांक गिरफ्तार किया।ये सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्याय किरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.