Type Here to Get Search Results !

झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये कब मिलेगा:-कल्पना सोरेन।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया 1 लाख 36हजार करोड़ रुपये बकाया दे दे तो झारखंड में विकास की गति और तेज हो जाती लेकिन केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया राशि नहीं दे रही है।उक्त बातें डुमरी प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पारगो तिलैया में झामुमो द्वारा आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित करते हुए कही।श्रीमती सोरेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य में पीएम आवास बंद कर दिया जिसके बाद झारखंड की जनप्रिय हेमंत सोरेन की सरकार ने अबुआ आवास योजना लाकर जरूरतमंदों को तीन कमरों वाला आवास दिया जबकि डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी की सोंच को अमलीजामा पहनाते हुए हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईया सम्मान योजना लाकर सूबे के आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया,इसी तरह से सावित्री बाई फुले योजना,सर्वजन पेंशन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना आदि दर्जनों योजना को लाकर झारखंडियों को उसका हक व अधिकार देने का काम किया।कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के विकास एवं झारखंडियों की सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य में जूटे हैं।

कहा कि झामुमो की सरकार बनते ही दिसंबर से मंईया सम्मान की राशि ढाई हजार रुपए हो जाएगी जिसे केबिनेट में पास करा ली गई है इसलिए चुनाव में झामुमो के पक्ष में मतदान कर पुनः झारखंड में झामुमो की सरकार बनानी है।वहीं मंत्री बेबी देवी ने कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो जी के अधूरे कार्यों को पूरा करना है।कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है जिसमें और गति लाना है इसलिए इस चुनाव में भी झामुमो की इस परंपरागत डुमरी की सीट पर विजयी बनाना है।जबकि मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू ने कहा कि चुनाव में बहुत से लोग आयेंगे और उसमें एक युवा ऐसे भी आयेंगे जो यहां वोट भी नहीं दे पायेंगे इसलिए ऐसे लोगों से बचकर रहना है और अपना एक एक वोट सिर्फ झामुमो को देना है।इसके पूर्व कल्पना सोरेन एवं बेबी देवी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया।अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो व संचालन मुखिया जगदीश महतो ने किया।कार्यक्रम में राजकुमार पांडेय,कारी बरकत अली,भोला सिंह,राकेश महतो,नंदलाल शर्मा,उपेन्द्र महतो,चांदी महतो,मिथलेश महतो,समसुद्दीन अंसारी,हाजी मुमताज अहमद,कमलापति मंडल,सहोदरी देवी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित मौजूद थे।वहीं शंकरडीह के हुरसोडीह में भी सभा का आयोजन किया गया जबकि रांगामाटी रेलवे फाटक से डुमरी चौक तक रोड शो किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.