जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एफएसटी/एसएसटी/वीएसटी/वीवीटी की बैठक आयोजित।
SHIKHAR DARPANMonday, April 15, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एफएसटी/एसएसटी/वीएसटी/वीवीटी की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उक्त टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही सी-वीजील एप्प के माध्यम से आन लाइन रिर्पोटिंग का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव संपन्न कराने के लिए हम कृतसंकल्पित है। चुनाव कार्यों के सफल संचालन में आप लोगों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने उक्त टीमों के कार्य व दायित्वों की चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि कार्य शैली में तब्दिली लाकर सघन वाहन जांच चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि उड़न दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम नकदी का अवैध अदान-प्रदान, शराब वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो, उसका पता लगााकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जांच की समस्त प्रकिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं व्यक्तिगत दीवारों पर राजनैतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, लगे झंड़े का अनुमति पत्र का अवलोकन कर सत्यापन आवश्यक रुप से करें। सभी टीम को सक्रिय रूप से अपने कार्य/दायित्वों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में उपरोक्त के आलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।