रामनवमी में विधि व्यवस्था के संधारण एवं पर्व को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के दिशा में आवश्यक विचार विमर्श हेतु सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने किया। जबकि बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद,बीडीओ अन्वेषा ओना,सीओ शशि भूषण वर्मा, बीडीओ सह सीओ पीरटांड़ मनोज मरांडी,इंस्पेक्टर डुमरी मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, पीरटांड़,मधुबन,खुखरा थाना प्रभारी सहित प्रमुख उषा देवी, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जिवाधन महतो, आजसू पार्टी के प्रभारी यशोदा देवी, पीरटांड़ उप प्रमुख महेन्द्र महतो,जिप सदस्य धनंजय प्रसाद, झामुमो नेता
बरकत अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।बैठक रामनवमी को सौहार्द एवं शांति के वातावरण में संपन्न कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा एवं समाज में अपनी सक्रियता निभाने की अपील की गई।