उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश।
SHIKHAR DARPANFriday, April 12, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बताया गया कि डीएलएमसी की अगली बैठक दिनांक 15.04.2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह के अध्यक्षता में निर्धारित है। जिसके पूर्व प्रासंगिक तीन बैठकों में लिए गए निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन को लेकआर आज का यह बैठक किया गया। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों से पूर्व की बैठक में लिए गए अनुपालन प्रतिवेदन की मांग की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक में कोर्ट परिसर की सुरक्षा, नए कोर्ट वाले चयनित स्थल, बगोदर अनुमंडल मुख्यालय में भी कोर्ट परिसर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी से पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, उप समाहर्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा, अधीक्षक, केंद्रीय कारा गिरिडीह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।