शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद निकले एसपी।
SHIKHAR DARPANMonday, April 15, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार की रात्रि शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद निकले।इस दौरान एसपी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाके का भ्रमण किया। एसपी ने शहरी क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों का भी भ्रमण किया और पुलिस अधिकारियों व जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।शहर भ्रमण के दौरान एसपी ने कई अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनसे रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस का रूट जानने के साथ ही अखाड़े में होने वाले प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली।
जिसके बाद एसपी श्री शर्मा ने अखाड़ा समिती के सदस्यों को बताया कि आग के खेलों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध है। साथ ही अखाड़ा समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी ने मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों और अधिकारियों को आसाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। एसपी के साथ डीएसपी कौशर अली, एसडीपीओ विनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव समेत कई पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे।