अनियंत्रित होकर टमाटर लोड पिकअप वैन पलटा,लोगों ने खूब लुटे टमाटर।
SHIKHAR DARPANMonday, April 15, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के बस स्टैंड रोड में सोमवार की सुबह एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पिकअप वैन टमाटर लेकर जा रही थी,तभी बस स्टैंड के पास पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पर ही पलट गई। जिसमे ड्राइवर घायल हो गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ।घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुँचे और टमाटर लूटने लगे। लोगों में बाल्टी, थैला या बर्तन लेकर टमाटर लूटने में ब्यस्त हो गए। इस दौरान टमाटर लूटने को लेकर लोगों में होड़ सी मच गई और घटना के कुछ ही देर में आधा से ज्यादा टमाटर लूट लिए गया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को भगा कर मामले की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद वाहन मालिक के द्वारा वाहन को मौके से हटवा लिया गया।