मोहनपुर के पास पुल निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANMonday, April 15, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के टुंडी रोड मोहनपुर के पास पुल निर्माण के दौरान पोल शिफ्टिंग में डीवीसी द्वारा बार बार कुछ न कुछ अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था।जिसे देखते हुए सोमवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने खुद स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद आर सी डी के जेई को आवश्यक निर्देश दिए। तथा संवेदक के अधिकारियों को पुल पूरा करने हेतु 15 दिन का डेडलाइन दिया है। उसके बाद डीवीसी के सबस्टेशन में जाकर स्टेशन इनचार्जग को पोल उठाने को कहा गया तथा अन्य आवश्यक निर्देश भी दिया गया।