डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा,धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था कोयला।
SHIKHAR DARPANMonday, April 15, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़े जाने के मामले में चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।उक्त कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया।इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक,मालिक सहित कोयला के अवैध धंधा में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।ट्रक में 25 टन स्टीम कोयला लदा है। बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 10बीएएच 3273 नंबर की ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रिनन पुअनि पितरुश केरकेटटा एवं सास्त्र पुलिस बल की टीम ने उक्त नंबर की ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।मांगे जाने पर चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कोयला से संबंधित कागजातों की जब खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो फर्जी पाया गया।मामला दर्ज होने के बाद मौके से हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक धनबाद गोबिन्दपुर थाना क्षेत्र के परासी निवासी सुर्फउददीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।