पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन ने जिले के मतदाताओं से मतदान की अपील की।
SHIKHAR DARPANMonday, April 08, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकतंत्र आम निर्वाचन एवं 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर व्यापक जन जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें। इसी क्रम में आज पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्री अंकित कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सबकी भागीदारी होनी चाहिए, इसलिए आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस पावन पर्व को उत्साह के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि मैं पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन होने के साथ साथ एक जागरूक मतदाता हूं।
आप सभी भी अपने जागरूकता का परिचय दीजिए और इस पावन पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिए। विदित हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 05 कोडरमा लोकसभा का मतदान 20 मई तथा 06 गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव का मतदान 25 मई 2024 को होना है। इसके साथ ही 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई है। इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है। ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट आइकॉन, पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन तथा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नामित किया गया है।