प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की समस्या हेतु जिप सदस्य ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता बगोदर को दी जानकारी।
SHIKHAR DARPANWednesday, April 10, 2024
0
बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता गिरिडीह व सहायक अभियंता बगोदर एवं कनीय अभियंता बगोदर को गर्मी को देखते हुए पेयजल हेतु बगोदर प्रखंड में सभी चापाकल जो पिछले कई महीनों से खराब हो कर बंद पड़ा है,व विभिन्न पंचायतों में जल नल योजना भी शोभा का वस्तु बन कर रह गया है,जिसकी जानकारी विभाग को कई बार लगातार दी गयी फिर भी स्थिति जस की तस है इसलिए विभाग अतिशीघ्र गर्मी को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जिससे लोगो को पेयजल हेतु संकट का सामना करना नही पड़े ,जबकि अभी गर्मी की शुरुआत हुई है क्षेत्र से लगातार खराब चापाकल बनवाने के लिए लोगो द्वारा सूचना मिल रही है।
लोगो के बीच मे पेयजल की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गयी है जिसकी जानकारी विभाग को दिया जा चुका है,इसलिए पेयजल विभाग से मांग है कि क्षेत्र के खराब सभी चापाकल को अतिशीघ्र बनाया जाए और जल नल योजना का भी लाभ आम जनता को कैसे मिले यह भी विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करे ताकि क्षेत्र में लोगो के बीच पेयजल संकट उत्पन्न नही हो साथ ही अटका पूर्वी व अटका पश्चिमी,मुंडरो, अड़वारा,कुदर,धरगुल्ली,जरमुने पश्चिमी इत्यादि पंचायत के विभिन्न गावों में चल रहे जल नल योजना जो संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य बंद है या कहीं पर कार्य अधूरा है जिसपर विभागीय अधिकारियों को ध्यान दे कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य संवेदक से शीघ्र करवाने से आम जनता को सहूलियत होगी।