Type Here to Get Search Results !

दस हजार जरूरत मंद लोगो के बीच कम्बल का वितरण।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन शिखरजी स्थित कच्ची भवन में मातुश्री केसर बेन टोकरशी शिवजी सावला नवावास कच्छ रवि ग्रुप कांदिवली मुम्बई परिवार की ओर से दो दिवसीय कम्बल वितरण कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे रविवार को 6585 कम्बल का वितरण किया गया। वहीं सोमवार को 3415 कम्बल का वितरण किया गया। संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने बताया कि संस्था के ट्रस्ट मंडली के सदस्यों के अथक प्रयास से कम्बल वितरण किया गया ।  सोमवार को मधुबन के सभी छोटे बडे जैन संस्थाओं के करीब 32 से 35 संस्थाओं के सभी कर्मचारियों को भी सूची के अनुसार कम्बल भेजने का निर्णय लिया गया । जबकि मधुबन के आस पास क्षेत्र के दस हजार जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया, कंबल वितरण से लोगो मे काफी खुशी देखी गई ।कैम्प में मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह,पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान बिरूवा,मुम्बई से आए प्रितेष ढेडीया व संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार यादव के अलावे कई लोग मोके पे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.