मुख्यमंत्री के संभावित गिरिडीह आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANMonday, January 09, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित गिरिडीह आगमन की तैयारियों को लेकर आज को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और बीडीओ सीओ शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन, केसीसी, सुखाड़ राहत, छात्रवृत्ति, मनरेगा, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद का निष्पादन एवम नामांतरण वाद निष्पादन, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस/मॉडल विद्यालय/जिला स्कूल/छात्रवृत्ति, JSLPS की स्वयं सहायता समूह/सखी मंडल फूलों झानो आशीर्वाद योजना, पेयजलापूर्ति, पर्यटन व खेलकूद, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, सड़क/पुल, जन वितरण प्रणाली समेत विभिन्न योजनाओं समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदनों को तेज़ गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति का भुगतान शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए करने पर बल दिया। साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिकाधिक आवेदन जेनरेट करने, प्राथमिकता के आधार पर सभी आवेदनों का निष्पादन करने पर बल दिया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों की भी जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने मनरेगा, सुखाड़ राहत योजना, पर्यटन संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियों को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।