Type Here to Get Search Results !

झामुमो जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री के आगमन ली तैयारी को लेकर बैठक आयोजन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवददाता।

सोमवार को झामुमो जिला कार्यालय में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को तैयारी को लेकर एक बैठक आहूत की गई।इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने की।इस बैठक में मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय समिति के महासचिव सह सदस्य राज्य समन्यव समिति बिनोद पांडेय,फागु बेसरा, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि  *खतियानी जोहार यात्रा* को सफल बनाने के लिए गिरीडीह जिला के सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में हर घर मे जाकर लोगो को आमंत्रित करना होगा।वही विधायक गिरीडीह ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री की *खतियानी जोहार यात्रा* को सफल करने के लिए कार्यकर्ताओं को हर मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस कार्यक्रम में गिरीडीह के हर नागरिक आमंत्रित है।

विधायक गांडेय डॉ० अहमद ने कहा की झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में कार्य कर रहे है चाहे किशोरी समृद्धि योजना हो, रोजगार हो या सर्वजन पेंशन योजना।इसलिए गांडेय क्षेत्र मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगी।झामुमो जिलाध्यक्ष सिंह ने कहे कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी का खतियानी जोहार यात्रा गिरीडीह जिला में ऐतिहासिक होने जा रहा है सभी प्रखंड अध्यक्ष/सचिव सभी अनुषांगिक इकाई के पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में लोगो को आमंत्रित करने के लिए बोला गया है और लगभग 20 हजार लोगों का जुटान स्थानीय झंडा मैदान में 18 जनवरी को होने जा रहा है।इसके अलावे कई वक्ताओं ने अभी अपनी अपनी बात को रखा।कार्यक्रम में गीता हाजरा, प्रमिला मेहरा, सोनी चौरसिया, सुमित्रा कुमारी, आसमा खातून, अजित कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, इरशाद अहमद वारिस, कारी बरकत अली, गौरव कुमार, राधेश्याम मोदक, प्रदोष कुमार, संजय वर्मा, गोपाल शर्मा,सहित सेकड़ो की  संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.