Type Here to Get Search Results !

बिना पैसे का भुगतान किए घेर ली गई सीधे-साधे ग्रामीणों की जमीन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

बेंगाबाद प्रखंड के अंबाटांड़ गांव के ग्रामीणों के सीधेपन का फायदा उठाकर उनकी जमीन बिना भुगतान किए घेर लेने की सूचना मिलने पर पार्टी की एक टीम ने गांव जाकर लोगों से मुलाकात की तथा स्थिति का जायजा लिया।माले नेता राजेश यादव ने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह मालूम हुआ है कि, वहां कई ग्रामीणों की जमीन गलत तरीके से घेर ली गई है। जमीन घेरने के बाद पैसे भुगतान की मांग करने पर 1 साल से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। ज्यादा बोलने पर उल्टा देख लेने की धमकी दी जाती है। श्री यादव ने इसे काफी गंभीर मामला बताते हुए इसे गरीब किसानों के साथ सीधा अन्याय और ज्यादती करार दिया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। कहा कि गरीबों की जमीन इस तरह से हड़पने नहीं दी जाएगी।उन्होंने जमीन घेरने वालों को तत्काल ही सभी रैयतों को भुगतान करने अथवा जमीन खाली करने की चेतावनी दी है।

उन्होंने लोगों से एकजुट होकर इस तरह की जमीन लूट का विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि, गांव-टोले में संगठन का अभाव रहने के कारण ही बाहरी लोग इस तरह का कुचक्र करके गांव के ही कुछ लोगों को मेल करते हैं और बाकी लोगों की जमीन लूटने की फिराक में रहते हैं। लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा। मौजूद लोगों से 16 जनवरी को महेंद्र सिंह शहादत दिवस में बगोदर चलने तथा 10 जनवरी खंडोली में आहूत भाकपा माले के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी सफल करने की अपील की गई। साथ ही, फरवरी माह में होने वाले पार्टी के 11 वें महाधिवेशन को भी बढ़-चढ़कर सफल करने का आह्वान किया गया। आज की मीटिंग में अन्य लोगों के अलावा प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, किसुन यादव, प्रभु यादव, भैरव यादव, तुलसी यादव, दिनेश यादव, पप्पू यादव, जीतन यादव, जगदीश यादव, सोहन यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.