Type Here to Get Search Results !

अधिकारियों ने किया तिसरी में जल नल योजना मिशन की जांच।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

तिसरी के स्थानीय व्यक्ति राजकुमार शर्मा द्वारा आरटीआई के तहत जल नल योजना मिशन में व्याप्त लूट खसोट की जांच की मांग पर तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, पीएचडी जेई मणिकांत कुमार ने चार स्थानों पर जल नल योजना की जांच की। इन अधिकारियों के द्वारा तिसरी प्रखंड में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य की जांच बारी बारी से रतनगडुरा, पिपराटांड़, बुटबरिया और तिसरी मुख्यालय में की गई। जांच में पाया गया कि जल नल योजना के तहत ठिकेदार द्वारा कार्य कराए जा रहा है मॉडल 1 मॉडल 2 में बॉरिंग अच्छा मात्रा में हुआ है l 

और रोबोट हेमब्रोम के घर के पास हुए बोरिंग में पानी न के बराबर मिला है। जिसके जमीन पर बोरिंग कराकर कार्य किया जा रहा है उससे पीएचईडी विभाग द्वारा सहमति पत्र लेने की बात कही जा रही है। तिसरी बीडीओ ने कहा कि जीएम लैंड में बोरिंग कराने का प्रावधान है परन्तु जीएम लैंड नही होने के कारण रैयती जमीन पर बोरिंग किया जा रहा। इस संबंध में विभाग के जेई मणिकांत कुमार ने कहा कि अधिकतर जीएम लैंड नहीं होने के कारण रैयती जमीन पर बोरिंग करना पड़ रहा है l जिनका भी रैयती जमीन पर बोरिंग किया जा रहा है उनसे सहमति पत्र लिया जा रहा है। साथ ही जांच के क्रम में पाया गया कि जिस जगह बोरिंग के दौरान पानी नहीं निकला उस जगह भी स्ट्रेकचर बनाया गया है।जाँच के दौरान तिसरी मुखिया किशोरी साव और माले नेता मुन्ना गुप्ता उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.