Type Here to Get Search Results !

आचार्य प्रसन्नसागरजी महाराज मंगल पारणा विधि पूर्वक कराया गया।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।

श्री सम्मेद शिखर जी की पावन भूमि पर के स्वर्णभद्र कूट पर चल रही निरंतर अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्नसागरजी महाराज की 557 दिवसीय सिंहनिष्क्रिड़ित उत्कृष्ट व्रत साधना का 56 वां उपवास का 03 दिवस के पश्चात सोमवार को मंगल पारणा पूरे विधि विधान पूर्वक करवाया गया।आचार्य श्री का अगला 57 वा पारणा 14 जनवरी को करवाया जाएगा।पारणा महोत्सव पर सैकड़ों श्रद्बालु उपस्थित होकर पारणा करवाया गया।मौके पर उपस्थित श्रद्बालुओ ने कहा की आचार्य श्री के द्बारा चल रहे अठोर तप व साधना ही निश्चित ही वर्तमान मे महावीर के समान साधना करने वाले प्रथम आचार्य अंतर्मना ही है।ऐसे साधक का महापारणा 28 जनवरी को पर्वत के नीचे सम्मेद शिखर के श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी उपरैली कोठी के प्रागंण मे होना निश्चित हुआ औऱ साथ ही साथ उस अवसर पर पंचकल्याणक महाप्रतिष्ठा महोत्सव का होना भी निश्चित हुआ है।कार्यक्रम 27 जनवरी को प्रारंम्भ होगा।वही कार्यक्रम का समापन 03 जनवरी को किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.