गांडेय प्रखंड के फुलजोरी में सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान बुढ़े थाना क्षेत्र के पथलजोर निवासी युवक के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर ग्रामीण जुटे तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी। तत्पश्चात् मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले थाना ले आयी है।जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को बुढ़े थाना क्षेत्र के पत्थलजोर का एक युवक गांडेय- डाक बंगला मुख्य सड़क से एक वाहन से जा रहा था। इसी क्रम में फुलजोरी पंचायत भवन के समीप पेशाब करने के लिए वह गाड़ी रोककर उतरा। बताया जाता है कि इसी क्रम में तेज रफ्तार एक चारपहिया वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात् घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है।