मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जरुरतमंदों के बीच कंबल एवं चूड़ा, तिलकुट,गुड एवं लड्डू का वितरण किया गया।
SHIKHAR DARPANSunday, January 15, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो विनीता एवं उनकी टीम भाजपा नगर मंत्री ज्योतिष शर्मा जी नगर संयोजक समीर दीप जी भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता , सिहोडीह के पूर्व मुखिया संदीप शर्मा ने प्रो विनीता के आवास पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चुडा, तिलकुट,गुड, लड्डू एवं कंबल का वितरण किया।प्रो विनीता ने कहा कि कनकनाती ठंड को देखते हुए लगातार हरेक वार्डों में कंबल का वितरण किया जा रहा है और आगे भी जनमुद्दों पर कार्य करती रहूंगी।कहां कि भाजपा का लक्ष्य है समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनकी जरुरतों को पूरा करना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना। मौके पर अधीर सिंह, राहुल कुमार, सत्संग,ध्वज, चंदन आदि उपस्थित थे।