सड़क दुर्घटना देख शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रुके और काफिले में चल रहे एंबुलेंस से युवक को हॉस्पिटल भिजवाया।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 14, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शनिवार को बगोदर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे इसी दौरान एनएच-19 केबी हाई स्कूल के समीप एक युवक का एक्सीडेंट देख कर रुक गये,दुर्घटना में घायल चेगड़ो निवासी तालेश्वर पंडित जो अपनी बाईक जेएच 11के 8740 से कुलगो जा रहा था कि उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर गिर अचेत पड़ा हुआ था,उसे मंत्री काफिले में चल रहे अपने एंबुलेंस से मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया उसके बाद समारोह में शामिल होने के लिए बगोदर के लिए रवाना हो गए।