भाकपा माले पूर्व विधायक कामरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी अंतिम चरण में।
SHIKHAR DARPANFriday, January 13, 2023
0
बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता |
बगोदर विधानसभा के भाकपा माले पूर्व विधायक कामरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी पूरे विधानसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में है | पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली जुलूस के साथ जनसंपर्क अभियान में लगकर शहादत दिवस पर जुटने की अपील कर रहे हैं | इस बाबत बगोदर बाजार समेत पुरे क्षेत्र को लाल झंडे से पाट दिया गया है | शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे बाजार में जनसंपर्क कर कामरेड महेंद्र सिंह के सपने को बताया | वहीं प्रत्येक दुकानदारों से मिल कर कामरेड महेंद्र सिंह के सिद्धांतो से उल्लेखित पंपलेट को दुकानदारों के बीच बांटी गई व स्वेच्छया चंदा भी लिया गया | चंदा देने के बाद तिलकुट वाले ने बैग वाले दुकानदार से पूछा कि भाई तुमसे कितनी चंदा ली गई एक ने सौ तो किसी ने डेढ़ सौ की बात कर रहे थे | ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को बगोदर बस पड़ाव में कामरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है | विशाल जनसभा के आयोजन कर महेंद्र सिंह के सपनो को आगे बढ़ाने और जीवंत रखने के लिए संकल्प लिए जाते है |