तिसरी पुलिस ने दो अलग - अलग मामलों में दो आरोपियों को भेजा जेल।
SHIKHAR DARPANMonday, January 09, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोविड व मेडिकल जांच के सोमवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है l पहला आरोपी मंझलाडीह निवासी चुरामन महतो है l जबकि दूसरा आरोपी बिहार का चरका पत्थर निवासी सकलदेव साव है l बीते दिनों मंझलाडीह में हुए मारपीट के मामले में 50 वर्षीय चुरामन महतो को कांड संख्या 02/2023 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l जबकि दूसरा आरोपी बिहार के चरकापत्थर निवासी सकलदेव साव को बाईक से शराब ले जाते पुलिस ने तिसरी - गांव मुख्य सड़क स्थित मचनियाटांड से पकड़ा l इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 04/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की l साथ ही अभियुक्त का बाईक भी जब्त किया गया है l जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया l