शिक्षा निकेतन विधालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 160 वी जंयती।
SHIKHAR DARPANThursday, January 12, 2023
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के चिरकीडीह मे बना शिक्षा निकेतन विधालय के प्रागंण मे गुरूवार को स्वामी विवेकानंद जी 160 जंयती पूरे हर्षोल्लास व पूरे उत्साह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधादय के निदेशक अमित कुमार ने किया।वही कार्यक्रम का संचालन विधादय के उपप्रचार्य पल्लभ श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित विधादय के सपरिवार के लोगो ने उनके आदमकद प्रतिमा मे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सम्मान किया गया।एवम उनके द्बारा बताया मार्ग मे चलने की संकल्प दिलाया गया।तथा उनके गुणो का बखान भी विस्तार पूर्वक दिया गया।मौके पर मुख्य रूप से प्रतिक मोदी,अजय कुमार, अंकित कुमार,किशन मांझी,जान डोरलेक,रोहित लिण्डा,प्रिंस दराद,प्रियंका कुमारी,नेहा बेंग,चंदन कुमार,सोनाली राज,संजना दास,पवन मोदी,अजीत कुमार, प्रभा बाडा,धर्मवीर कुमार आदि लोग उपस्थित थे।