Type Here to Get Search Results !

नूतन विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन।

सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।

शनिवार को सरिया कॉलेज सरिया में नूतन विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । नूतन विद्यार्थियों को सर्वप्रथम माथे तिलक व पुष्प वर्षा कर उसका भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नए विद्यार्थियों के सम्मान में सेमेस्टर 2 सेमेस्टर 4 और सेमेस्टर 6 के छात्र-छात्राओं में गीत संगीत प्रस्तुत किए जिसमें प्रथम पुरस्कार ईशा कुमारी,

द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी कुमारी और रोशनी कुमारी को संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार रिया गुप्ता और गोल्डी सिंह को संयुक्त रुप से दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रियंका कुमारी, यशोदा कुमारी, खुशी कुमारी, विपुल दास, गुड़िया कुमारी, रानी कुमारी, सूरज कुमार, काजल कुमारी, शुभम कुमारी, प्रवीण कुमार शक्ति मंडल आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन बबीता कुमारी और रिया गुप्ता ने की इस दौरान चाय डॉक्टर संतोष कुमार लाल डॉक्टर विनीता सिन्हा अरुण कुमार डॉ सतीश कुमार वर्मा, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो आरके मिश्रा, कार्तिक प्रसाद यादव समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.