Type Here to Get Search Results !

हाथियों ने दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत।

सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरिया क्षेत्र में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा है । थाना क्षेत्र अम्बाडीह में हाथियों के झुंड ने दो व्यक्तियों को कुचल डाला । जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी,जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड पंचायत के अम्बाडीह गांव में गुरुवार की रात हाथियों का झुंड आ गया ।  यहाँ हाथियों ने गाँव के सिकंदर रविदास और रोहित रविदास को कुचल दिया ।  घटना में जहाँ सिकंदर रविदास की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रोहित रविदास को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया । घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम है ।

दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं हैं. गांव के पास हाथियों के झुंड के रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है । घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है ।बताया जाता है कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को फिलहाल गांव से बाहर खदेड़ दिया है ।ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों के झुंड ने गांव में शाम ढलते ही दस्तक दे दी थी. इसी दौरान गांव के सिकंदर रविदास और रोहित रविदास को हाथियों ने निशाना बना लिया. इधर मामले की जानकारी पर जिप सदस्य अनूप पाण्डेय,मुखिया मनोज साव, भाकपा माले नेता लालमणि यादव,मनोज पाण्डेय व धीरन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहयोग राशि दिए जाने की मांग वन विभाग से की है । विदित हो कि सरिया थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. हाथियों के इस झुंड द्वारा गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ घरों को भी नुकसान पहुुंचा रहा है।  वन विभाग की टीम हाथियों के इस झुंड को एक इलाके से दूसरे इलाके तक सिर्फ खदेड़ने का काम ही कर पा रही है । कुछ ठोस उपाय ना होने की वजह से ग्रामीणों में हमेशा हाथियों का डर बना रहता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.