राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल क्षेत्र में बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर गिरिडीह परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात किया।
SHIKHAR DARPANTuesday, June 08, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल क्षेत्र में बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर गिरिडीह परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह से मुलाकात किया। और उनको पत्र के माध्यम से 1 सप्ताह के अंदर गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र में पानी एवं बिजली की समस्या को दुरुस्त करने की बात कही । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर पानी एवं बिजली की समस्या दुरुस्त नहीं की जाती है। तो राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर (इंटक) के बैनर तले आंदोलन करने को बाध्य होगाl प्रतिनिधिमंडल मैं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष तनवीर हयात ,राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार , एवं इकबाल अंसारी इत्यादि लोग मौजूद थे।