भेलवाघाटी में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर एक बार फिर जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।
SHIKHAR DARPANFriday, June 04, 2021
0
देवरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर एक बार फिर एक लंबे अंतराल के बाद भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में एक जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुवे क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजना के संवेदक को पार्टी से बिना आदेश लिए बगैर काम नही करने का फरमान जारी किया है। मामला देवरी अंचल के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड़ की है जहाँ पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गुरुवार रात को हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
पोस्टर में पार्टी के बिना आदेश सरकारी फंड से काम करने वाले संवेदक सजा के भागीदारी होंगे, पार्टी के नाम पर लेवी वसूलने वाले सावधान, पुलिस का दलाली करने वाले को चिन्हित कर जन अदालत में सजा दें आदि लिखा हुआ है। इधर नक्सली पोस्टर साटे जाने से क्षेत्र में दशहत का माहौल बन गया है। नक्सलियो ने गांव में पोस्टर कब चिपकाया ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नही है। घटना की सूचना मिलते ही भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रसांत कुमार मौके पर पहुंच कर नक्सली पोस्टर उखाड़ कर जप्त किया।