16 वें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया गया।
SHIKHAR DARPANWednesday, June 09, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
16 वें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। पहली मर्तबा दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समाज एक साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया । जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित सम्मेदशिखर पर्वत से मोक्ष गए श्री शांतिनाथ भगवान का आज के ही दिन ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी को निर्वाण पद प्राप्त हुआ था।सभी तीर्थंकरों के निर्वाण दिवस महोत्सव मनाये जाने कि कड़ी में आज के दिन पहला कार्यक्रम भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं जैन श्वेताम्बर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में निर्वाण कल्याणक महामहोत्सव का आयोजन किया गया।प्रातः 5:30 बजे सर्व प्रथम टोंक वेदी की साफ सफाई धुलाई पुनः की गई उसके बाद कार्यक्रम की सुरुवात ध्वजारोहण, शांतिधारा,निर्वाण काण्ड पढ़ कर लाडू चढ़ाया गया व पूजन आरती की गई यह कार्यक्रम इस लिए भी ऐतिहासिक हो गया क्यों कि आज तक कभी दिगम्बर श्वेताम्बर समाज सँयुक्त रूप से निर्वाण महोत्सव नहीं मनाया है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल सिंह रामपुरिया सपत्नीक अध्यक्ष जैन श्वेताम्बर सोसाइटी, मधुबन,शिखरचंद पहाड़िया,राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतवर्षयी दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी,मुम्बई तारा चंद जैन अध्यक्ष झारखंड दिगम्बर जैन न्यास बोर्ड छीतरमल जैन,पाटनी,पूर्व महामंत्री श्री दिगम्बर जैन शाश्वत ट्रस्ट,मधुबन प्रभात कुमार सेठी मंत्री पूर्वांचल दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं दिगम्बर श्वेताम्बर संस्था के प्रबंधक गण व स्टाफ,पुजारी,माली,गार्ड कार्यक्रम में उपस्थित थें।