झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कठवारा शाखा का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।
SHIKHAR DARPANThursday, April 01, 2021
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण समवादद।
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कठवारा शाखा का दूसरा स्थापना दिवस गुरुवार को बैंक शाखा परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बैंक के ग्राहक मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक एवं अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।बाद में बैंक के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्राहकों ने अपनी बातों को रखा।शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के दूसरा स्थापना दिवस हम मना रहे है।
विगत दो वर्षो में बैंक ने आप सब की सेवा किया है।अगर किन्ही को बैंक से सम्बंधित कोई बात कहनी हो तो कहें।शाखा प्रबंधक ने व्यापार बढाने के उद्देश्य से इस ग्रामीण इलाके में कठवारा में सप्ताहिक हाट लगाने को लेकर अपना विचार प्रकट किया।सभी लोगों ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया।आगामी 03 अप्रैल को बैठक कर स्थानीय स्तर पर लोगों का राय जानने की कोशिश की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत भी प्रस्तुत किये गए।स्थापना दिवस समारोह में शरद कुमार भक्त,मुरारी प्रसाद सिन्हा,विश्व्नाथ यादव,सुभाष कुमार,अर्जुन वर्मा,राकेश कुमार,उदय तिवारी,जीतन तिवारी,ध्रुव तिवारी,कर्मवीर पंडा,अर्जुन तिवारी आदि मौजूद थे।