Type Here to Get Search Results !

वन विभाग ने अवैध लकड़ियों से भरा वाहन किया जब्त।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह जिले के डुमरी स्थित वन्य प्रक्षेत्र के वन कर्मियों ने रविवार को डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के पास शीशम लकड़ी लदे एक वाहन को पकड़कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय ले आए। हालांकि इस दौरान वाहन चालक वन कर्मियों को देखते ही वाहन छोड़ भाग निकला। इस संबंध में सहायक वन संरक्षक राजीव रंजन कुमार ने बताया कि 407 वाहन (जेएच 09ए 5122) में शीशम की चिरान लकड़ियां लदी थी. जिसे कोयरीडीह से डुमरी की ओर ले जाने की सूचना मिली।जिसपर उक्त कार्रवाई करते जब्त कर ली गई। इस लकड़ियों की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है।इस दौरान रेंजर ने कहा कि वनसंपदा को नुकसान पहुंचाने या अवैध कारोबार की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे ऐसे अवैध कार्यों में कोई भी संलिप्त हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.