बागबेड़ा थाना प्रभारी मागत किस्कू की सड़क दुर्घटना में मौत।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 31, 2021
0
जमशेदपुर,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।बताया जा रहा है जवान थाना प्रभारी के अंगरक्षक आरक्षी मागत किस्कू (28) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।इस घटना के बाद से पूरे थाना परिसर में शोक की लहर है।मागत पिछले एक साल से बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार के अंगरक्षक था।मिली जानकारी के अनुसार मागत अपनी स्कूटी से स्टेशन की ओर जा रहा था।रास्ते में ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे मागत को अंदरूनी चोट आई।स्थिति बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मागत के परिजनों को दे दी गई है।आज बुधवार को पूरे सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई दी जाएगी।