Type Here to Get Search Results !

झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के मधुवन शाखा के बैनरतले डोली मजदूरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया।

मधुवन,शिखर दर्पण संवाददाता।

पारसनाथ पर्वत की तलहटी मे शनिवार को झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के मधुवन शाखा के बैनरतले डोली मजदूरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पूरे शांति पूर्वक सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष बसंत कर्मकार ने किया।वही बैठक का संचालन शाखा के सचिव मनोज कुमार महतो ने किया।बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने पारसनाथ पर्वत मे यात्रियों को वंदना पर दो पहीया वाहने पर ले जाने का धोर निंदा किया गया।एवम दोपहिया वाहनों के सहारे यात्रियों को वंदना पर जाने के हर हाल से बंद करने के लिए रणनीति तैयार किया गया।गौरतलब हो की पर्वत मे यात्रियों को दोपहिया वाहनों से लेजाने का डोली मजदूरों के विरोध करने पर झारखंड राज्य के सरकार की ओर से भी दोपहिया वाहनों के द्बारा लेजाने का पूर्णरूप से बंद करने का आदेश दिया गया है।फिर भी चोरी छीपे दोपहिया वाहन का परिचालन चल रहा था।

लेकिन पीछले एक पखवाड़े से पूरे छूट के अनुसार सैकड़ों दोपहिया वाहनों से यात्रियों को वंदना पर ले जाने का कार्य प्रारंभ हो गया।जिसके कारण झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के मधुवन शाखा के बैनरतले हटियाटांड मैदान मे बैठके की  गई प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया।लेकिन कोई असर नहीं पडने के कारण वाध्य होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।एवम धरना प्रदर्शन मे निर्णय लिया गया है की अगामी 17 मार्च को एक दिवसीय बैठक व आमसभा हटियाटांड मैदान मे रखा गया है।जिसमे निर्णय लिया जाएगा की अगर दोपहिया वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद नहीं हुवा तो वाध्य होकर हडताल व मधुवन बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।धरनास्थल मे मुख्य रूप से अजीत राय,द्बारिका राय,जागेश्वर प्रसाद महतो,आशिष मंडल,प्रदीप तुरी,कारू तुरी,बीरू तुरी,कांशीनाथ तुरी,जगरनाथ तुरी,अमृत तुरी,दिनेश तुरी,झरी हांस्दा, रमेश मुर्मू,के अलावे कई लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.