राँची RIMS के साथ-साथ राज्य के सारे मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को चौथे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया!अपने मांग पर अडिग राज्य के रेजिडेंट डॉक्टर आज चौथे दिन भी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं! विरोध कर रहे JDA के सदस्य और संस्था प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ चंद्र भूषण ने बताया कि हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बिना किसी हड़ताल के हमारा बचा हुआ एरियर का भुगतान कर दिया जाये, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई है! इनका कहना है कि अतः मजबूर होकर हमें कठोर कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा।