रांची समेत पूरे राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब हेल्थ डिपार्टमेंट एक बार फिर से अलर्ट मोड में आ गया है।
SHIKHAR DARPANTuesday, March 23, 2021
0
रांची,शिखर दर्पण संवाददाता।
रांची समेत पूरे राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब हेल्थ डिपार्टमेंट एक बार फिर से अलर्ट मोड में आ गया है। सभी जिले के DC को सख्त रुख अख्तियार करने का निर्देश दिया गया है। हेल्थ सेक्रेटरी केके सोन ने संक्रमण के नियंत्रण के लिए एक बार फिर राज्य में सघन जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।इसके तहत कंटेनमेंट जोन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, क्लस्टर आदि की पहचान कर काटैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। साथ ही विशेष जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। हेल्थ सेक्रेट्री ने कोरोना अस्पतालों में सामान्य बेड, आइसीयू, वेंटिलेटर युक्त बेड की संख्या बढ़ाने को भी कहा है। साथ ही, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 10% बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है।