सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की विधायक सरकारी गाइडलाइन्स का धज्जियाँ उड़ाता हुआ।
SHIKHAR DARPANMonday, March 29, 2021
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
ये वीडियो झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद ने ट्वीट किया है. एक ओर जहां आज पूरे राज्य में लोगो ने सादगी और भीड़ भाड़ से बचते हुए सरकारी गाइडलाइन्स का पालन कर होली का त्यौहार मनाया तो वहीं अंबा प्रसाद ने अपने गांव में ना केवल डीजे बजाया बल्कि परंपरा के नाम पर लोगो की भीड़ जुटाकर होली का जश्न भी मनाया. अंबा प्रसाद यहीं नहीं रुकी, बल्कि अपनी ही सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाता हुआ ये वीडियो उन्होंने दुनिया को दिखाने के लिए ट्विटर पर शेयर भी किया.पूरे राज्य में राज्य सरकार के आदेश के बाद 30 अप्रैल तक के लिए निषेधाज्ञा लागू है. कहीं भी 5 या उससे अधिक लोग जमा नहीं हो सकते. कोरोना संक्रमण को रोकने के नाम पर धड़ाधड़ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के फाइन भी काटे जा रहे है और निषेधाज्ञा का उल्लंघन होने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया जा रहा है. आम लोगो से भी मास्क ना लगाने पर फाइन काटा जा रहा है. मगर जरा कल्पना कीजिये कि यहीं आयोजन अगर आम लोगो द्वारा किया जाता, तो इस आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा कितना बड़ा बतंगड़ बना दिया जाता.