नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
SHIKHAR DARPANSunday, March 21, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह की एक महिला ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री को पड़ोस के ही एक युवक व उसके परिवार वालों पर बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। आवेदन में महिला ने कहा कि पड़ोस के ही मो सद्दाम व उसकी मां एवं उसके पिता ने जबरन मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। कहा है कि मो सद्दाम दबंग किस्म के लोग हैं और वह पूरे परिवार के साथ जापान में रहता है। मो सद्दाम अक्सर लड़कियों को फंसाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ देता है। पूर्व में भी कई लड़की को छोड़ चुका है और मामले में कई बार जेल का सजा भी काट चुका है। इधर, पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी ने कहा कि प्राप्त आवेदन के बाद गावां थाना में कांड संख्या 34/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।