Type Here to Get Search Results !

ठेके बंद होने से शराब नहीं मिली तो 5 लीटर सैनिटाइजर लाए ,तीन भाईयों की पीते ही मौत।

भोपाल, शिखर दर्पण संवाददाता।

भोपाल में कोरोना वायरस के चलते रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन था. इस दौरान तीन भाइयों को शराब की तलब लगी, लेकिन शराब की दुकानें भी बंद थीं. तलब इतनी भयंकर थी कि ये लोग सैनिटाइजर ले आए. पांच लीटर सैनिटाइजर की बोतल ली और पी गए. इसके बाद तीनों की मौत हो गई. मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन भाई पर्वत अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार और पूरा अहिरवार शराब के आदी थे. वे शादीशुदा थे और अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहते थे. एक भाई राम प्रसाद जहांगीराबाद में रहता था, वहीं दो भाई हम्माली का काम करते थे. Also Read - ठेके बंद होने से शराब नहीं मिली तो 5 लीटर सैनिटाइजर लाए तीन भाई, पीते ही पुलिस के अनुसार, रविवार को पूर्णबंदी थी और उन्हें शराब नहीं मिली. वह सोमवार को 5 लीटर सैनिटाइजर की केन लेकर आए और अपनी तलब मिटाने की कोशिश की. सेनीटाइजर एल्कोहल वाला था, इसलिए उन्हें संभावना थी कि यह उन्हें नशा देगा, मगर पीने के बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, भूरा और पर्वत फुटपाथ पर मिले. भूरा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पर्वत की फुटपाथ पर लाश मिली. वहीं, तीसरे भाई राम प्रसाद का जिंसी क्षेत्र के एक कमरे में शव मिला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया के अनुसार, तीनों भाइयों की मौत का मामला सामने आया है. 5 लीटर की सैनिटाइजर की कुप्पी भी बरामद की है. प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि उनकी मौत सैनिटाइजर के पीने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी राजधानी में तीन लोगों की सैनिटाइजर पीने से मौत हो चुकी है. गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग देवर ने अपनी भाभी और उसके रिश्तेदार के साथ सैनिटाइजर का नशा किया था जिससे तीनों की मौत हो गई थी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.