सरहुल महोत्सव 15 अप्रैल को है। राजधानी में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय सरना स्थल, सिरम टोली में केंद्रीय सरना समिति, मुख्य कार्यालय-13 आरआईटी भवन कचहरी परिसर में केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन राहुल उरांव ने किया।बैठक में सरहुल महोत्सव व शोभायात्रा निकालने की तैयारी को लेकर 25 से अधिक संगठनों ने विचार-विमर्श किया। बैठक में धर्मगुरु जयपाल उरांव, अध्यक्ष अजय तिर्की, महासचिव संतोष तिर्की, सचिव संजय लोहरा, विधिक सलाहकार किशोर लोहरा, प्रकाश हंस, मानु तिग्गा, संजय कुजूर, करमा लिंडा, छोटू आदिवासी, रूपचंद केवट, अजय टोप्पो, सामू टोप्पो, राम शरण तिर्की, सोनू खलखो, अजय कच्छप, अजित उरांव आदि शामिल हुए।