पीरटांड़ प्रखंड , खुखरा थाना,हरलाडीह ओपी के हरलाडीह में मंगलवार को स्वास्थ विभाग की ओर से मासिक टीकाकरण का कैम्प लगाया गया।जिसका नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने किया।कैम्प मे उपस्थित दर्जनो बच्चों के साथ साथ कैम्प मे उपस्थित महिलाओं का भी जांच किया गया।एवम टीका भी लगाया गया।तथा एएनएम के द्धारा उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई का भी कार्यक्रम किया गया। रोज नित्यदिन अपने अपने धरो मे साबुन से ईसी तरह हाथ धोने के लिए प्रेरणा दिया गया।मौके पर सहीया ,सेविका ,सहायिका , पोषण सखीसहीत दर्जनों लोग उपस्थित थी। यह जानकारी बीटीटी महादेव सेन ने दी ।