गिरिडीह विधानसभा पूर्वी भाग के उदनाबाद पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और वंदे मातरम गीत के साथ किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व विधायक ने कहा किसान बिल किसानों के हित में है। किसान बिल बिचोलिया बाद का सफाया है बड़े बड़े पूंजीपतियों उद्योगपति लोग इस आंदोलन में अपना योगदान दे रहे हैं। जबकि वे किसान नहीं है सूट बूट पहने लोग हैं ।किसानों की समस्या से कोई उनको सरोकार नहीं है। केंद्र की विपक्ष नौटंकी कर रही है ।जिला अध्यक्ष ने कहा किसान बिल 2020 में पास किया गया जो कि यह किसानों के हित में है किसान खुशहाल कैसे हो किसानों को सबसे अधिक फसल का लाभ मिले देश आगे बढ़े देश आत्मनिर्भर बने तरक्की करें उनकी फसल अच्छी हो बाजार भाव मिले इसलिए यह बिल लाया गया है ताकि बिचोलिया बाद हावी ना हो उन्हें अपने अनाज का उचित मूल्य मिल सके ।इस कार्यक्रम में किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।