Type Here to Get Search Results !

मानजोरी सम्मेलन में संगठन विस्तार कर आंदोलन आगे बढ़ाने का किया गया आह्वान।

बेंगाबाद, शिखर दर्पण समाचार।

बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत में आज भाकपा माले का ब्रांच सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता शिवनंदन राम तथा संचालन महेंद्र साव ने किया।सम्मेलन के दौरान पार्टी सदस्यों का नवीकरण किया गया तथा पार्टी में नए शामिल हो रहे सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें छेदी साव को सचिव तथा लक्ष्मण रजक को सह सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। चुने गए पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में जन मुद्दों पर संघर्ष तेज करने के लिए समस्त पंचायत क्षेत्र के सभी गांव टोलों में भाकपा माले के संगठन को सुदृढ़ तथा विस्तारित करने की घोषणा की।अपने संबोधन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कारण देश में आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। सरकार बदली लेकिन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ।

जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए असल में व्यवस्था में बदलाव जरूरी है। उन्होंने लोगों से भाकपा माले के साथ जुड़कर व्यवस्था बदलाव की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि दूसरे पंचायतों की तरह इस पंचायत में भी बहुत से गरीब अपनी तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर भी रिश्वतखोरी जारी है। राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है। इस परिस्थिति में गांव-गांव में भाकपा माले का संगठन निर्माण कर आंदोलन किए बगैर कोई और रास्ता नहीं है। ब्रांच सम्मेलन में चुने गए नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्होंने उनसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की।आज के ब्रांच सम्मेलन में छेदी साव, महेंद्र साव, शिबू राम, भुदाली पंडित, लक्ष्मण रजक, धनेश्वर गोस्वामी, भोला राम, निरंजन स्वर्णकार, गोपाल महतो, संजय गोस्वामी, विमल सिंह, फगलु पंडित, उमा शंकर पंडित, सुदामा देवी, कुंती देवी, देवकी देवी, मंजू देवी, केवल साव, सुरेंद्र गोस्वामी, सावित्री देवी, रानी देवी, बिंदेश्वरी देवी, चंद्रिका देवी,  बिलखी देवी, लोकनाथ पंडित समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.