प्रधान डाकघर में ग्राहक सप्ताह (कस्टमर मीट) का आयोजन।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 14, 2020
0
गिरिडीह, शिखर दर्पण समाचार।
भारतीय डाक विभाग द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत बुधवार को गॉधी चौक स्थित प्रधान डाकघर में ग्राहक सप्ताह (कस्टमर मीट) का आयोजन डाकपाल अमीत कुमार के द्वारा किया गया | कस्टमर मीट में ग्राहकों को डाकघर की सेवाओं से परिचय कराया गया| डाकपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि बर्तमान समय में डाक विभाग द्वारा कोरोना काल के सम्पूर्ण लॉकडाउन में डाकिया द्वारा लोगों तक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान किया गया | बताया कि डाक विभाग द्वारा पेमेन्ट बैंक के माध्यम से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है साथ ही कोर बैंकिंग का भी लाभ लोगों को मिल रहा है | डाकपाल श्री अमित ने कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाने का उद्देश्य है डाक विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा व सेवा कहॉ तक कारगर है इससे ग्राहकों व डाक विभाग के बीच परस्पर जानकारी का अदान प्रदान करना एवं सेवा व सुविधा में कमी का निराकरण करना |
ग्राहकों ने कहा कि सेवा व सुविधा अच्छी मिले उससे बेहतर है कर्मियों का ग्राहकों के बीच उम्दा व्यवहार व समय पर कार्य का निष्पादन करना | एक अन्य ग्राहक ने कहा कि गिरिडीह टाउन उपडाकघर महीनों अघोषित रूप से बन्द हो जाने के कारण ग्राहकों को काफा परेशानी का सामना करना पड़ा | अभी भी टाउन उपडाकघर के ग्राहक अपनी ही जमा पूंजी को लेने के लिए डाकघर के उपेझा का दंश झेल रहे हैं | बैठक में सहायक डाकघर अधीझक उत्तरी अनुमंडल सुभाष गुप्ता ने आश्वस्त किया कि समस्या का निराकरण जल्द किया जाएगा | बैठक में सरदार चरणजीत सिंह सलूजा,मुरलीधर गुप्ता, सन्नी सिंह, अमित स्वर्णकार, नवीन कुमार सिन्हा, डाक सहायक मनीष कुमार, पेमेन्ट बैंक के प्रबंधक रवि कुमार समेत काफी संख्या में ग्राहक शामिल हुए |